अपने गट को हेल्दी रखने के लिए जरूर पीएं ये प्रोबायोटिक ड्रिंक्स 2022

अपने गट को हेल्दी रखने के लिए जरूर पीएं ये प्रोबायोटिक ड्रिंक्स 2022

अगर आप अपने गट को लंबे समय तक यूं ही हेल्दी रखना चाहती हैं तो ऐसे में इन प्रोबायोटिक ड्रिंक्स का सेवन किया जा सकता है। जब भी बैक्टीरिया की बात होती है तो इसके बारे में नेगेटिव ही सोचते हैं। उन्हें लगता है कि यह कई तरह की बीमारी पैदा करने की वजह बनते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी बैक्टीरिया होते हैं, जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं और इन्हें ही प्रोबायोटिक्स कहा जाता है। 

शरीर में अच्छी मात्रा में मौजूद प्रोबायोटिक्स आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बेहद आवश्यक हैं। खासतौर से, यह आपके पाचन तंत्र का ख्याल रखते हैं। वे आपके गट का ख्याल रखते हैं और दस्त सहित इरिटेबल बाउल सिंड्रोम व अन्य कई समस्याओं को दूर रखने में मदद करते हैं। प्रोबायोटिक्स का सेवन करने के कई फायदे हैं ये गुड बैक्टीरिया बैड बैक्टीरिया को दूर करते हैं और आपको हेल्दी बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी प्रोबायोटिक ड्रिंक्स के बारे में बता रही हैं, जो आपके गट को हेल्दी बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं-

एप्पल साइडर विनेगर ड्रिंक (अपने गट को हेल्दी रखने के लिए जरूर पीएं ये प्रोबायोटिक ड्रिंक्स 2022)

Probiotic Drink for gut

यह कॉकटेल जैसा पेय आपको तरोताजा रख सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप कच्चा और अनफिल्टर्ड आर्गेनिक एप्पल साडर विनेगर का ही सेवन करें। 

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच सेब का सिरका
  • 2 बड़े चम्मच सेब का रस 
  • एक गिलास ठंडा पानी 
  • एक चुटकी दालचीनी 

इस्तेमाल का तरीका

  • एक गिलास ठंडे पानी में 2 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर और 2 टेबलस्पून सेब का रस मिलाएं।
  • अब इसके ऊपर से थोड़ा सा दालचीनी छिड़कें।
  • इसे ठंडा सर्व करें।

प्रोबायोटिक ग्रीन जूस (अपने गट को हेल्दी रखने के लिए जरूर पीएं ये प्रोबायोटिक ड्रिंक्स 2022)

healthy gut and Probiotic Drink

जब आप ग्रीन जूस को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे आपको ढेर सारे पोषक तत्व मिल सकते हैं। साथ ही इसके सेवन से आपको प्रोबायोटिक की गुडनेस भी मिलती है। 

सामग्री

  • दो स्टॉक सेलरी
  • एक मुट्ठी पार्सले 
  • एक मुट्ठी पालक के पत्ते
  • एक मुट्ठी केल के पत्ते, 1 मुट्ठी
  • 1 प्रोबायोटिक कैप्सूल

जानिए तरीका

  • एक मिक्सर में सेलरी, पार्सले, पालक और केल के पत्ते डालें और उसका रस निकाल लें।
  • अब इसमें प्रोबायोटिक कैप्सूल खोलकर जूस में शामिल करें।
  • इसे अच्छी तरह से हिलाएं और पीएं।  

छाछ (अपने गट को हेल्दी रखने के लिए जरूर पीएं ये प्रोबायोटिक ड्रिंक्स 2022)

Probiotic Drink For Healthy Gut in hindi

दही को एक बेहद ही अच्छे प्रोबायोटिक के रूप में देखा जाता है। आप इससे छाछ बनाकर पी सकते हैं और अपने गट का ख्याल रख सकते हैं। 

सामग्री

  • 1 कप दही 
  • 1 गिलास पानी
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 हरी मिर्च, वैकल्पिक
  • पिसी हुई काली मिर्च 
  • नमक

जानिए तरीका

  • 1 कप दही, 1 गिलास पानी, 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर और, 1/2 हरी मिर्च को एक ब्लेंडर में डालकर चलाते हुए चलाएं।
  • अब आप इसमें पिसी हुई काली मिर्च और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स करें।
  • यदि आवश्यक हो तो इसमें बर्फ डालें।
  • यह आपको एक बेहद ही रिफ्रेशिंग अहसास करवाएगी।

बनाएं जिंजर एले ड्रिंक (अपने गट को हेल्दी रखने के लिए जरूर पीएं ये प्रोबायोटिक ड्रिंक्स 2022)

अगर अदरक की इस ड्रिंक को फरमेंट करके लिया जाता है तो यह एक बेहतरीन प्रोबायाटिक ड्रिंक साबित हो सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • दो कप कद्दूकस किया हुआ अदरक 
  • 1.5 से 2 कप ब्राउन शुगर या गुड़
  • 2 लौंग
  • एक इंच स्टिक दालचीनी
  • 6 से 8 नीबू
  • 2.5 लीटर फिल्टर्ड वाटर

सेवन का तरीका

  • एक बर्तन में पानी डालें और इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक, गुड़ और मसाले डालकर उबाल लें।
  • फिर इसे 15 मिनट तक उबालें और बंद कर दें। 
  • इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें, इसमें 5 से 6 घंटे का समय लगेगा।
  • ठंडा होने पर इसे छान लें और इसमें नींबू का रस और एक कप छना हुआ अदरक का घोल डालकर अच्छी तरह मिला लें। 
  • अब हमें मिश्रण को एयर टाइट कांच की बोतलों में भरकर एक या दो दिन के लिए फरमेंट होने देना है। 
  • सुनिश्चित करें कि बोतल में तीन इंच का अंतर हो। 
  • किण्वन प्रक्रिया के दौरान, कार्बाेनेशन प्रक्रिया होती है और इसलिए बोतलों को 8 से 10 घंटे में एक बार ओपन करें।
  • एक बार फरमेंट होने के बाद, प्रोबायोटिक पेय पीने के लिए तैयार है। 
  • आप बोतलों को दो महीने तक फ्रिज में रख सकते हैं।
  • तो अब आप भी इन प्रोबायोटिक ड्रिंक्स का सेवन करें और अपने गट का नेचुरल तरीके से ख्याल रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें 

Leave a Comment