इस बार असली विलेन कौन, जॉन-अर्जुन या दिशा-तारा? सारे फ्यूज उड़ा देगी सीरियल किलर की यह कहानी

Ek Villain Returns

एकतरफा आशिकों का मसीहा और हसीनाओं का कातिल ‘एक विलेन’ बॉलीवुड की गलियों में ‘रिटर्न’ हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर जैसे ही यूट्यूब की दुनिया में पहुंचा, उसने हर किसी को दांतों तले अंगुलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया। शुरुआती एक घंटे में ही ट्रेलर को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और गिनती लगातार जारी है। फिल्म का ट्रेलर बेहद धांसू है, लेकिन आखिर में एक सवाल जरूर छोड़ जाता है। वह यह कि इस फिल्म का असली विलेन आखिर कौन है? जॉन अब्राहम या अर्जुन कपूर में से कोई? या सीरियल किलर की कहानी में इस बार अपने हुस्न से होश उड़ाने वाली हसीनाएं दिशा पाटनी या तारा सुतारिया ही कातिलाना अंदाज में नजर आएंगी?

Leave a Comment