महिलाएं फलों से बना सकती हैं स्वादिष्ट खीर, जानें रेसिपीज:Navratri 2022

महिलाएं फलों से बना सकती हैं स्वादिष्ट खीर, जानें रेसिपीज:Navratri 2022

fruits kheer recipes for navratri

इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 4  अक्टूबर तक है और 5 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। नवरात्रि में भोजन को लेकर महिलाएं कुछ अधिक ही ध्यान रखती हैं। नवरात्र में महिलाएं नई-नई रेसिपीज की तलाश करती रहती हैं। वो कभी सब्जी की रेसिपी तो कभी फलाहार की रेसिपीज तलाश करती रहती हैं।

ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो फिर आपको इन खीर की रेसिपीज को ज़रूर ट्राई करना चाहिए।

सेब की खीर (महिलाएं फलों से बना सकती हैं स्वादिष्ट खीर, जानें रेसिपीज:Navratri 2022)

apple kheer recipe

सामग्री 

  • दूध- 1 लीटर
  • सेब – 2
  • चीनी- 1/2 कप
  • पिस्ता- 5
  • किशमिश- 10
  • छोटी इलायची- 2
  • बादाम- 6
  • काजू- 6

बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले कढ़ाही में दूध को डालकर उबलने के लिए रख दें।
  • इधर सेब को अच्छे से छीलकर कद्दूकस कर लीजिए।
  • अब एक पैन में घी को गर्म करें और कद्दूकस किए हुए सेब को डालकर कुछ देर के लिए भून लें।
  • इसके बाद भूने सेब को दूध में डालकर लगभग 5 मिनट पकने के लिए छोड़ दें।
  • जब दूध हल्का गाढ़ा होने लगे तो उसमें ड्राई फ्रूट्स, चीनी और इलायची को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • सामग्री मिक्स करने के बाद 2 मिनट बाद गैस को बंद कर दें।

नाशपाती की खीर (महिलाएं फलों से बना सकती हैं स्वादिष्ट खीर, जानें रेसिपीज:Navratri 2022)

pear kheer recipe

सामग्री 

  • नाशपाती-1 कप (कद्दूकस)
  • दूध-1 लीटर
  • किशमिश- 10
  • छोटी इलायची- 2
  • बादाम- 6
  • चीनी- 1/2 कप
  • पिस्ता- 5
  • काजू- 6

बनाने का तरीका 

  • नाशपाती खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में दूध को डालकर उबलने के लिए रख दें।
  • जब दूध गाढ़ा होने लगे तो उसमें कद्दूकस किए हुए नाशपाती को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लगभग 2 मिनट पकने के पकने के लिए छोड़ दें। 
  • 2 मिनट बाद चीनी, ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

नारियल की खीर (महिलाएं फलों से बना सकती हैं स्वादिष्ट खीर, जानें रेसिपीज:Navratri 2022)

coconut kheer recipe

सामग्री 

  • नारियल-1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • दूध-1 लीटर 
  • घी-2 चम्मच 
  • चीनी-1/2 कप 
  • ड्राई फ्रूट्स-1/2 कप 
  • इलायची पाउडर-1/2 चम्मच 

बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले एक कढ़ाही में दूध को उबलने के लिए रख दें।
  • इधर एक पैन में घी को गर्म करके कद्दूकस नारियल को अच्छे से भून लें।
  • जब दूध गाढ़ा होने लगे तो भूने नारियल को डालकर लगभग 2 मिनट के लिए पका लें।
  • 2 मिनट पकने के बाद ड्राई फ्रूट्स और चीनी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और गैस को बंद कर दें।

Leave a Comment