सरकारी स्कूल में पढ़ाने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की तरफ से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत समिति द्वारा 1,616 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट 2 जुलाई 2022 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 तय की गई है।
इनमें 683 वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल की हैं। इसके अलावा 181 वैकेंसी मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए हैं।

परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। भर्ती के लिए एनवीएस देश भर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा। टेस्ट में पास कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
नियुक्ति के बाद शिक्षकों को मिलती हैं ये सुविधाएं
टीचर को नवोदय विद्यालयों में काम करने के लिए ये सुविधाएं मिलती हैं:
- रहने के लिए नजदीक में किराया मुक्त आवास की सुविधा।
- जिस नवोदय विद्यालय में टीचर तैनात होते हैं वहीं पर उनके बच्चों को दाखिला देने की सुविधा।
- 800 रुपये प्रतिमाह की दर से हाउस मास्टर भत्ता तथा 400 रुपये प्रतिमाह की दर से सह-हाउस मास्टर भत्ता।
- नियमानुसार विद्यार्थियों के साथ निशुल्क रहने की व्यवस्था।
- वेतन का 10% विशेष भत्ता।
एप्लिकेशन फीस
- प्रिंसिपल : 2000/-
- PGT : 1800/-
- TGT : 1500/-
- SC / ST / PH : 0/-
सब्जेक्ट के अनुसार वैकेंसी की डिटेल्स
- प्रिंसिपल- 12
पीजीटी
- जीव विज्ञान 42
- रसायन विज्ञान 55
- वाणिज्य 29
- अर्थशास्त्र 83
- अंग्रेजी 37
- भूगोल 41
- हिंदी 20
- इतिहास 23
- गणित 26
- भौतिकी 19
- कंप्यूटर विज्ञान 22
टीजीटी
- अंग्रेजी 144
- हिंदी 147
- गणित 167
- विज्ञान 101
- सामाजिक विज्ञान 124
टीजीटी (तीसरी भाषा) 343
- संगीत शिक्षक 33
- कला शिक्षक 43
- पीईटी पुरुष 21
- पीईटी महिला 31
- लाइब्रेरियन 53
पद, योग्यता और आयु सीमा
- प्रिंसिपल – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड। आयु सीमा- अधिकतम 50 वर्ष
- अनुभव– पीजीटी के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव।
- पीजीटी– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु
- टीजीटी– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 35 वर्ष आयु
सैलरी
- प्रिंसिपल – हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-12 के तहत 78800 रुपये से 209200 रुपये तक वेतन
- पीजीटी – पे लेवल-8 के तहत 47600 रुपये से 151100 रुपये तक हर माह
- टीजीटी – पे लेवल-7 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये तक सैलरी
- अन्य पद – पे लेवल-7 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये तक सैलरी