एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी में आपको रोज सिर्फ 233 रुपए जमा करने होते हैं कुछ ही सालों में आप को 17 लाख रुपए का फंड मिलता है.
एलआईसी की जीवन लाभ एक सीमित प्रीमियम भुगतान, नॉन-लिंक्ड, योजना है जो सुरक्षा और बचत प्रदान करती है.
इस बीमा योजना के परिपक्व होने से पहले अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे मामलों में परिवार को आर्थिक सहायता देती है. ये पॉलिसीधारक को परिपक्वता के बाद एकमुश्त राशि प्रदान करती है.
पॉलिसी से जुड़ी कुछ खास बातें
1. 8 साल से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी का लाभ ले सकता है.
2. इस पॉलिसी में आपको कम से कम 16 से 25 साल तक के लिए प्लान लेना होता है.
.अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है.
4. न्यूनतम 2 लाख रुपए का निवेश करना जरूरी होता है.
5. इसमें आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है. कम से कम 3 साल तक का प्रीमियम भरने पर आप इस लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
6. प्रीमियम पर आपको टैक्स में छूट भी मिलती है. साथ हे पॉलिसी धारक की अगर अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो, नॉमिनी को बीमा की रकम दी जाती है.
अगर कोई व्यक्ति 23 साल की उम्र में इस पॉलिसी के 16 साल वाले टर्म प्लान, और 10 लाख सम अश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 में रोजाना २३३ रुपए यानि कि 8,55,107 रुपए भरने होंगे. .
वहीं जब ये रकम 39 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलेगी तो इसकी कीमत 17,13,000 रुपए होगी
पॉलिसी लेने के फायदे
1. LIC की किसी भी पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई लेना देना नहीं होता है जिसके कारण ये बेहद सुरक्षित है.
2. जीवन लाभ पॉलिसी एक लिमिटेड पीरियड प्लान है. इसका उपयोग आप अपने बच्चों के भविष्य, पढ़ाई, शादी में कर सकते हैं.