अपने फ्यूचर के बारे में सोचते रहो, करना धारणा कुछ नहीं।
अपना रोज का 1.5 जीबी डेटा रील्स देखने में खतम कर दो
छोटा ही सही लेकिन कोई भी नशा करना शुरू कर दो।
स्किल पर बिलकुल ध्यान मत दो, आठ दस हजार की कोई भी प्राइवेट जॉब कर लो।
सेविंग बिलकुल मत करो, जेसे ही 100/- 200/- हाथ आऐ कुछ ना कुछ खारिद लो अपने लिए।
जितना हो सके लोगो से बहुत सारा उधार लो।
अगर आप को गरीब बनना हो तो ये सब कुछ काम करने होंगे, लेकिन अगर आपको सच में गरीब बनके नहीं जीना है तो ये सब करना बंद करना होगा
और यदी आप चाहते हैं की हम एक ऐसी पोस्ट लाए जिसमे बताया जाए की "आमिर केसे बने" तो हमें कमेंट में जरूर लिखे।