BHANGHAR KILA (RAJASTHAN)
भानगढ़ का किला सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता है. भानगढ़ राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद है जो जयपुर और दिल्ली के बीच स्थित है.
भानगढ़ गांव में मौजूद किला अपने ऐतिहासिक खंडहरों से जाना-जाता है. हर साल सैकड़ों पर्यटक यहां किले को देखने के लिए पहुंचते हैं.
यहां कुछ हवेलियों के अवशेष दिखाई देते हैं. सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद किसी को भी भानगढ़ किले में रुकने की इजाजत नहीं है.
भानगढ़ किले को लेकर एक और कहानी मशहूर है. कहा जाता है कि ये किला एक तांत्रिक के श्राप की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गया.
कहा जाता है कि किले की राजकुमारी रत्नावती इस किले के सर्वनाश का कारण थी. राजकुमारी के प्यार में पड़े एक तांत्रिक ने साजिश रचकर राजकुमारी को हासिल करना चाहा था.
लेकिन साजिश का खुलासा होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके बाद इस तांत्रिक के शाप की वजह से ये किला खंडहर में तब्दील होकर भूतहा बन गया.
यहां पर रात में कई अजीब आवाज़ें भी यहां सुनाई देती हैं. भानगढ़ किले को लेकर यह भी कहा जाता है कि जो कोई भी रात में किले में प्रवेश करता है, वो सुबह वापस नहीं लौट पाता.